भूमिका 'दूसरा पड़ाव' पुस्तक का निर्माण छात्रों की लेखन-क्षमता को उन्नत करने और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह पाठ्यपुस्तक विविध लेखन विधाओं का संगम है, जो छात्रों को हिन्दी भाषा की गहराई और व्यावहारिकता से परिचित कराती है। पुस्तक में सुलेखन, श्रुतलेखन, संक्षेपण, विस्तृत लेखन और समीक्षा लेखन जैसी बुनियादी विधाओं से लेकर डिजिटल पोस्टर डिजाइन, पटकथा लेखन, डॉक्युमेंट्री निर्माण और ब्लॉग-लेखन जैसी आधुनिक विधाओं को भी शामिल किया गया है। इन अध्यायों का उद्देश्य न केवल छात्रों की लेखन-शैली को सुदृढ़ करना है, बल्कि उन्हें रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच और समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करना भी है। पुस्तक का हर अध्याय व्यावहारिक उदाहरणों के साथ सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है, जिससे छात्रों को न केवल लेखन की तकनीक समझने में आसानी होगी, बल्कि वे इसे अपने दैनिक जीवन और पेशेवर विकास में भी लागू कर पाएँगे। डिजिटल युग के अनुरूप, इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म-लेखन और विभिन्न हिन्दी सॉफ्टवेयर जैसे विषयों को भी समाहित किया गया है, ताकि छात्र नई तकनीकों से परिचित हो सकें। 'दूसरा पड़ाव' नामक यह पुस्तक बच्चों की सृजनात्मकता को पोषित करने में मददगार बनेगी। यह छात्रों को न केवल हिन्दी भाषा